मंदिर हो या मस्जिद, लाउडस्पीकर की आवाज मानकों के मुताबिक हो: बालियान
केंद्रीय पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालियान ने लाउडस्पीकर के जरिये मस्जिदों में होने वाली अजान की ध्वनि तीव्रता को लेकर चल रही बहस पर कहा है कि न्यायपालिका ने मंदिर, मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थलों के लिये लाउडस्पीकर की ध्वनि की तीव्रता के मानक तय कर दिये हैं। इसका सभी को पालन करना चाहिये।
बहराइच के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचे बालियान ने मस्जिदों में अजान की आवाज को लेकर उपजे विवाद के बारे में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि अदालत ने मस्जिद में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान की ध्वनि के मानक पहले ही निर्धारित कर दिये हैं। ऐसे में सभी को अदालत के आदेश का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, लाउडस्पीकर की ध्वनि की तीव्रता कानून के हिसाब से होनी चाहिये। जिससे किसी को परेशानी न हो।
इस दौरान अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कलेक्ट्रेट में लगी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहराइच काफी पिछड़ा जनपद है। ऐसे में यहां विकास को गति मिले, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से खाका तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बहराइच में विकास की गति को तेज कर इसे देश के 120 विकसित जिले में शामिल किया जायेगा।