देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी महावीर जयंती की शुभकामनाएं
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर लोगों को बधाई दी।
श्री मोदी ने भगवान महावीर की महान शिक्षाओं को याद करते हुए, शांति, करुणा और भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “महावीर जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं। भगवान महावीर की शिक्षाएं और जीव दया पर जोर एक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण में मदद कर सकता है। कामना करता हूं कि भगवान महावीर का आशीर्वाद हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाये ।”
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी लोगों से भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “समस्त देशवासियों, खास तौर पर जैन धर्मावलंबियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महावीर अहिंसा के सच्चे अवतार थे। उन्होंने मानवता को सत्य और त्याग की शिक्षा दी। मेरी कामना है कि हम उनके सिद्धांतों का पालन कर वैश्विक शांति और आपसी सौहार्द के लिए काम करें। ”
महावीर, जिन्हें वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। वह पार्श्वनाथ के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी थे। उनका जन्म छठी शताब्दी के पूर्वार्ध में हुआ था। महावीर जयंती जैन समुदाय द्वारा शांति, सद्भावना और महावीर की शिक्षाओं के प्रसार के लिए मनायी जाती है।