केरल में करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई पर 1.56 करोड़ का सोना जब्त, छह गिरफ्तार
मलप्पुरम, 13 अप्रैल को पुलिस ने बहरीन और शारजाह से करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अलग-अलग उड़ानों में पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग 1.56 करोड़ रुपये मूल्य का 1.750 किलोग्राम सोना जब्त किया।
पुलिस ने पलक्कड़ जिले के मन्नारक्कड़ के विष्णुदास और कोझिकोड जिले के वडकारा के साजिथ को सोने के साथ हिरासत में लिया। वहीं पुलिस ने चार युवकों शबीन, शबीर, लतीफ और सलीम को भी हिरासत में लिया, जो वाहकों से कथित तस्करी का सोना लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। पुलिस ने गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई एक कार को भी जब्त कर लिया है।