कपड़ा दुकान में लगी आग, एक की हुई मौत



नारायणपुर, 13 अप्रैल छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शहर के बीच स्थित मानसरोवर कपड़े की दुकान में आग लगने से करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, मानसरोवर के मैनेजर की दम घुटने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के बीचोबीच स्थित प्रतिष्ठित मानसरोवर कपड़े की दुकान में कल अचानक आग की लपटें देखी गयीं, जिसमें शार्ट सर्किट होना बताया गया। इस चार मंजिला मानसरोवर बिग बाजार के स्वरूप में था। दुकान में लगी आग देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दुकान में रखे कपड़े और अन्य घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गयी।
कपड़े की दुकान आग की लपटे धुंए के साथ इतनी तेजी से बढ़ा की उसे काबू करने का मौका नहीं मिला और आग बढ़ते देख मानसरोवर के कर्मचारी और आसपास के घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वहीं, दमकल गाड़ी को सूचना देने के बाद आधा घंटे के बाद पहुंची। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में मानसरोवर दुकान का मैनेजर जैनेंद्र भंसाली जो खैरागढ़ निवासी था, जिसकी दुकान के अंदर दम घुटने और जलने से मौत हो गयी है। दुकान में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।