24 November, 2024 (Sunday)

राजस्थान उप-निरीक्षक पीईटी में 3291 उम्मीदवार सफल घोषित, देखें रोल नंबर और जानें कट-ऑफ

राजस्थान एसआइ फिजिकल परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राज्य पुलिस विभाग में उप-निरीक्षक (एसआइ) के पदों पर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत हाल ही आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के नतीजों की घोषणा दी है। आयोग द्वारा आज, 11 अप्रैल को घोषित आरपीएससी एसआइ पीईटी रिजल्ट 2022 के अनुसार राजस्थान के टीएसपी एरिया के लिए 352 और नॉन-टीएसपी एरिया के लिए 2939 उम्मीदवारों समेत कुल 3291 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

ऐसे देखें अपना रोल नंबर

ऐसे में जो उम्मीदवार आरपीएससी द्वारा 12 फरवरी से 18 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की सूची में आयोगि की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

अगला चरण इंटरव्यू

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जिन उम्मीदवारों को आरपीएससी एसआइ पीईटी रिजल्ट 2022 में सफल घोषित किया गया है, उन्हें आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू के चरण में सम्मिलित होना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए साक्षात्कार के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्रों की दो-दो प्रतियों के साथ आयोग के कार्यालय में 25 अप्रैल 2022 तक स्वयं जाकर या डाक से जमा कराना होगा।

जानें कट-ऑफ

आरपीएससी एसआइ पीईटी रिजल्ट 2022 नोटिस के मुताबिक टीएसपी एरिया के लिए मेल जनरल कटेगरी में उन्हीं उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिन्होंने पीईटी में 267.03 अंक प्राप्त किए और फीमेल जनरल कटेगरी में 226.04 अंक अर्जित किए। इसी प्रकार, नॉन-टीएसपी एरिया के लिए 335.91 अंक पाने वाले जनरल कटेगरी के पुरूष उम्मीदवारो सफल घोषित किया गया है और जनरल महिलाओं के लिए कट-ऑफ 310.34 अंक है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *