मुंबई के खिलाफ बैंगलोर की टीम में होगी विस्फोट आलराउंडर की वापसी, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शनिवार 9 अप्रैल को डबल हेडल में दो टीमें ऐसी हैं जो टूर्नामेंट में सबसे सफल हैं और दोनों ही पहली जीत के इंतजार में है। चेन्नई दोपहर के मुकाबले में खेलने उतरी तो शाम का मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच। मुंबई की टीम को बैंगोलर के खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरना होगा जिससे लगातार चौथी हार से बच सके। इस मैच में दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं।
रोहित शर्मा पहले तीन मैच में सिर्फ एक में बड़ी पारी खेल पाए हैं उसमें भी वह अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए थे। इशान किशन अच्छी लय में हैं और दूसरे छोर पर अच्छी पारी खेल रह हैं। सूर्यकुमार की वापसी टीम के लिए अच्छी रही है वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने भी डेब्यू पर दमदार पारी खेली थी। तिलक वर्मा ने अब तक काफी प्रभावित किया है। कुल मिलाकर बल्लेबाजी में इन्हीं सब खिलाड़ियों पर बड़े स्कोर तक टीम को पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ टाइमल मिल्स और जयदेव उनादकट नजर आ सकते हैं। स्पिन में मुरुगन अश्विन ने काफी प्रभावित किया है लेकिन उनको और बेहतर करना होगा। बैगलोर की टीम फार्म में है ओपनिंग में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ अनुज रावत है तो वहीं अब मिडिल आर्डर में स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से और मजबूत मिलेगी। विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने को बेकरार होगे।
गेंदबाजी में बैंगलोर की काफी असरदार नजर आ रही है। हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजों को रोकने का हुनर जानते हैं। वहीं वनिंदु हसारंगा की गेंद को समझने में अब तक बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही है। अब स्पिन विकल्प के तौर पर मैक्सवेल भी टीम के साथ मौजूद होंगे।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मिल्स, जयदेव उनादकट