केंद्र ने राज्यों को दिए संक्रमण फैलने से पहले ही जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश, पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाने की भी सलाह
केंद्र सरकार ने केरल, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को सलाह दी है कि वे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए समय रहते ही जरूरी कार्रवाई करें। केंद्र ने यह सलाह इन राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए दी है।
नियमित रूप से निगरानी के निर्देश
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि संभावित संक्रमण के प्रसार वाले क्षेत्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए और जरूरी कार्रवाई की जाए। किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब तक मिली सफलता को बेकार कर देगी। उन्होंने संबंधित राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाने को कहा है।
क्या है पांच सूत्रीय रणनीति ?
यह रणनीति संभावित मरीजों की जांच यानी टेस्ट, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान यानी ट्रैक, संक्रमितों का उपचार यानी ट्रीट, टीकाकरण और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की है। भूषण ने राज्यों से उन क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा है, जहां संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए जरूरी उपाय करने के साथ ही जांच बढ़ाने पर जोर दिया है। ज्यादा पाजिटिव मामलों वाले क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है। बता दें कि गत सप्ताह इन सभी राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हालांकि, वृद्धि मामूली है, लेकिन बढ़ोतरी का ट्रेंड चिंताजनक है।
आंशिक तौर पर मामलों में बढ़ोतरी
गौरतलब है कि केरल में पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण के कुल 2321 नए मामले दर्ज किए गए। जो भारत के नए मामलों का 31.8 फीसदी है। यहां पिछले सप्ताह सकारात्मकता में 13.45 से 15.53 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले सप्ताह यहां 826 नए मामले दर्ज किए गए, जो भारत के नए मामलों का 11.33 फीसदी है। दिल्ली में भी पिछले सप्ताह से सकारात्मकता 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.25 फीसदी हो गई है।