27 November, 2024 (Wednesday)

IPL 2022: आरसीबी को जीत दिलाने के बाद कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया कहा- आज से पहले ऐसा प्रयास नहीं किया था

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार राजस्थान रायल्स की जीत के रथ को रोक दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी की टीम 85 रन के स्कोर पर अपना 5 विकेट गंवा चुकी थी। मुश्किल में फंसी टीम को एक बार फिर से सहारा मिला फिनिशर दिनेश कार्तिक का जिन्होंने शाहबाज अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए जबकि शाहबाज ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कार्तिक को उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर “प्लेयर आफ द मैच” का खिताब मिला।

मैच के बाद उन्होंने कहा कि ” मुझे लगता है कि मैंने खुद को साबित करने के लिए एक अच्छा प्रयास किया। पिछले साल मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था। इस बार मुझे ज्यादा अच्छी तरीके से ट्रेन किया गया है और इसका श्रेय उसको जाता है जिसने मुझे ट्रेन किया। मैंने खुद को कहा और एक अच्छी कोशिश की जो मैंने अब तक नहीं की थी।”

“जब मैं मैदान के अंदर गया तो प्रति ओवर के हिसाब से 12 रन की दरकार थी। मैंने इस स्थिति के लिए खुद को समझाया और खुद को शांत रखने की कोशिश की। मैंने ज्यादा से ज्यादा खुद को इस परिस्थिति में तैयार रखने के लिए व्हाइट बाल क्रिकेट खेली है। कई लोगों ने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया लेकिन ज्यादातर मेरे योगदान को नोटिस नहीं किया गया। मुझें लगता है टी20 क्रिकेट ज्यादातर पूर्व चिंतन करने की चीज है और हमें अपने लक्ष्य को लेकर भी सचेत रहने की जरुरत है”

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को एक वक्त 3 ओवर में 28 रनों की जरुरत थी और शाहबाज अहमद ने बोल्ट के ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर टीम की मुश्किल आसान कर दी। आखिरी दो ओवर में टीम को 15 रनों की जरुरत थी लेकिन कार्तिक ने आसानी से टीम को जीत दिला दी। जीत के लिए आवश्यक आखिरी रन हर्षल पटेल के बल्ले से छक्के के रूप में निकला। फिलहाल आरसीबी 3 मैचों में 2 जीत के साथ छठे नंबर पर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *