26 November, 2024 (Tuesday)

IPL 2022: राजस्थान रायल्स का कौन गेंदबाज भारत के लिए तीनों फार्मेट में खेलेगा, जोस बटलर ने की भविष्यवाणी

राजस्थान रायल्स टीम के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा में एक सफल तेज गेंदबाज बनने के सारे गुण मौजूद हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलेगा। कृष्णा ने पिछले साल मार्च में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी गति और उछाल से वेस्टइंडीज टीम को परेशान किया था साथ ही आइपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

जोस बटलर ने कहा कि उनके पास पेस और स्किल की कोई कमी नहीं है और उनमें खेल के सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक बहुत ही सफल तेज गेंदबाज होने के सभी गुण हैं। मैं उन्हें भारत के लिए भी लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हुए देखता हूं। इस तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज को लगता है कि टीम को संकटपूर्ण परिस्थितियों में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट के अमूल्य अनुभव से फायदा हो रहा है। बटलर ने कहा कि उनका अनुभव वास्तव में अमूल्य है और उन लोगों का होना शानदार है। मुंबई के खिलाफ खेल मुश्किल में था और हमें विकेटों की जरूरत थी, अश्विन ने शानदार विकेट लिए और फिर युजी ने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। वे लोग शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और वे जानते हैं कि चीजों को कैसे करना है।

कप्तान संजू सैमसन के बारे में बटलर ने कहा कि वो अब पहले से ज्यादा परिपक्व हो गए हैं। हम उनकी कप्तानी में खेलने का आनंद उठा रहे हैं और वो शानदार वातावरण तैयार करते हैं। वो बहुत ही मजेदार व्यक्ति हैं और उन्हें पूरी टीम से सम्मान प्राप्त होता है। आइपीएल 2022 में ओस हर मैच में बड़ी भूमिका निभा रहा है इसके बारे में बटलर ने कहा कि ओस एक ऐसी चीज है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं लेकिन हम गीली गेंद से अभ्यास कर सकते हैं और इसकी आदत डाल सकते हैं। क्षेत्ररक्षण के लिए भी, कुछ पानी डालें और गेंद को पकड़ने का अभ्यास करें क्योंकि ओस एक बड़ा कारक है। जरूरत ये है कि हम इसकी जितनी जल्दी आदत डाल लें उतना ही अच्छा होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *