22 November, 2024 (Friday)

देश में एक हफ्ते बाद फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 1335 नए केस, 52 लोगों की मौत

कोरोना के मामलों (Covid 19 Cases in India) में पिछले दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में 110 मरीजों का इजाफा हुआ है। बतादें कि गुरुवार को कोरोना के 1225 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कोरोना के कारण बीते दिन 52 लोगों की मौत हुई है जबकि इससे पहले 28 मरीजों की मौत हुई थी। कोरोना से अब तक 5,21,181 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक्टिव केस हुए 13,672

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 1918 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 13,672 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 4,30,25,775 मामले सामने आ चुके हैं जबकि कुल 4,24,90,922 लोग रिकवर हो चुके हैं।

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,06,036 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 78,97,70,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वैक्सीन की 184.22 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

देश में कोरोना वैक्सीन की 98.90 करोड़ से ज्यादा पहली खुराक दी जा चुकी है। 83.13 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। वहीं, 2.18 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लगाई जा चुकी है।

लगभग 185 करोड़ उपलब्ध कराई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 184.97 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.62 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *