24 November, 2024 (Sunday)

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 79.88 फीसदी पास, रामायणी राय ने किया टॉप, देखें लिस्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित किये गये एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गयी। आधिकारिक घोषणा के दौरान बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स 2022 की घोषणा भी कर दी गयी है। बीएसईबी द्वारा साझा की गई आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस बार 79.88 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। दूसरी तरफ, औरंगाबाद की रामायणी राय इस साल बिहार मैट्रिक परीक्षा परीक्षा टॉपर रहीं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स 2022 लिस्ट

  • पहला स्थान – औरंगाबाद की रामायणी राय (487 अंक)
  • दूसरा स्थान – नवादा की सानिया कुमारी (486 अंक) और मधुबनी के विवेक (486 अंक)
  • तीसरा स्थान – औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी (485 अंक)
  • चौथा स्थान – पटना की निरिआला कुमारी (484 अंक)
  • पांचवां स्थान – भोजपुर के अनुराग कुमार (483 अंक), जमुई के सुसेन कुमरा (483 अंक) और केराई के निखिल कुमार (483 अंक)
  • छठें स्थान से दसवे स्थान (39 छात्र-छात्राएं) की सूची इस लिंक से देखें

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर घोषित इन टॉपर को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सरकार द्वारा पूर्व घोषणाओं को अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स 2022 को नगद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिए जाएंगे।

बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 के टॉपर्स के लिए पुरस्कार और नकद पुरस्कार दिए जाने से अन्य छात्र आगामी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। कक्षा 10 के बिहार परिणाम में टॉपर्स की रैंकिंग के अनुसार टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कारों को विभाजित किया गया है। बिहार कक्षा 10 के टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों के बारे में अधिक जानकारी निम्नलिखित दी गई है-

  • पहला स्थान प्राप्त छात्रों/छात्राओं को – 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर
  • दूसरा स्थान प्राप्त छात्रों/छात्राओं को – 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर
  • तीसरा स्थान प्राप्त छात्रों/छात्राओं को – 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल बुक रीडर
  • चौथा से दसवां स्थान प्राप्त छात्रों/छात्राओं को – 10 हजार रुपये, एक लैपटॉप

ये थे पिछले वर्ष के बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स

दूसरी तरफ, बात करें पिछले साल के बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स की तो वर्ष 2021 में पूजा कुमारी, सुभादार्शिनी और संदीप कुमार ने टॉप किया था। इन तीनों को ही 484 अंक प्राप्त हुए थे। वहीं, इसके बाद दीपाली आलोक, अमीषा कुमारी, तनुश्री, पवन कुमार, उत्कर्ष नारायण भारती, प्रियंका कुमारी और तनु कुमारी का स्थान था, इन सभी को 483 अंक मिले थे। पिछले वर्ष के बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स लिस्ट में 101 छात्र-छात्राएं शामिल थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *