KGF Chapter 2: यश ने खुद लिखे हैं ‘रॉकी भाई’ के दमदार संवाद, निर्देशक प्रशांत नील ने किया खुलासा
कन्नड़ सिनेमा की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है, जो अगले महीने 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। केजीएफ 2 कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इस फिल्म से भी ट्रेड को काफी उम्मीदें हैं और कयास लगाये जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ वैसा ही असर पैदा करेगी, जैसा कि आरआरआर इस वक्त कर रही है।
रविवार को बेंगलुरु में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। हिंदी बेल्ट में फिल्म की अहमियत को देखते हुए फिल्म के ट्रेलर लान्च इवेंट को करण जौहर ने होस्ट किया था। ट्रेलर भी जबरदस्त रूप से हिट रहा और 24 घंटों के भीतर सभी भाषाओं में 109 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बनाया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्देशक प्रशांत नील ने बताया कि फिल्म के मुख्य किरदार रॉकी भाई के संवाद का बड़ा हिस्सा यश ने खुद ही लिखा है, इसीलिए ट्रेलर में इन संवादों की अदाएगी में यश का एक अलग अंदाज और प्रभाव नजर आता है।
केजीएफ 2 एक पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी 70-80 के दौर में दिखायी गयी है। केजीएफ 2 में संजय दत्त खूंखार विलेन अधीरा के किरदार में हैं, जिसकी टक्कर रॉकी भाई से फिल्म का हाइलाइट है। रवीना टंडन भी एक बेहद दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। केजीएफ 2 की प्रीक्वल चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही थी। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी काफी पसंद किया गया था। केजीएफ चैप्टर 1 फिलहाल प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर ने किया है और इसके हिंदी वर्जन को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी रिलीज कर रही है। पुष्पा और आरआरआर की कामयाबी के बाद अब ट्रेड की नजर केजीएफ 2 पर है। हालांकि, 14 अप्रैल को केजीएफ 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की जरसी होगी, जो तेलुगु फिल्म का ही रीमेक है।