इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी बहस, जानें- कब होगी पीएम के भविष्य पर वोटिंग
पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होनी है। पहले ये चर्चा 25 मार्च को होनी थी, लेकिन उस दिन नेशनल असेंबली के सदस्य के निधन के चलते इसको टाल दिया गया था। आज बहस के बाद चार अप्रेल को इस पर वोटिंग होगी। विपक्ष आज की बहस के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही इमरान सरकार के मंत्री ने इस बात की आशंका जताई है कि देश में समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं।
स्पीकर से भी नाराज है विपक्ष
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विपक्ष ने आठ मार्च को अपना प्रस्ताव दिया था। इसके बाद विपक्ष ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई थी कि असेंबली के स्पीकर ने इस पर फैसला लेने में काफी देर की है। विपक्ष स्पीकर को लेकर भी अपनी नाराजगी जगजाहिर कर चुका है। विपक्ष का आरोप है कि वो सरकार के पक्ष में काम कर रहे हैं।
एक नजर नेशनल असेंबली पर
गौरतलब है कि पाकिस्तान नेशनल असेंबली में कुल 342 सीटें हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर जीत के लिए इमरान खान को 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है। सरकार बनाते समय इमरान सरकार के पास कुल 176 सीटें थीं। जिसमें से 155 सीटे उनकी पार्टी पीटीआई की थी और अन्य सीटें समर्थन प्राप्त दलों की थीं। इसके अलावा विपक्ष के पास में कुल 165 सीटें थीं। लेकिन अब समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है। मौजूदा समय में पीटीआई के ही करीब एक दर्जन सांसद विपक्ष के पाले में जाने का एलान कर चुके हैं। वहीं पीटीआई के करीब पचास सांसदों का फिलहाल कुछ पता नहीं है। इन सांसदों को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं।
इमरान खान का आरोप
इमरान खान ने आरोप लगाया है कि विपक्ष सांसदों की खरीद फरोख्त कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को डाकू तक कहा है। उन्होंने पिछले सप्ताह एक रैली में कहा था ये लोग देश का पैसा लूट कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। इमरान खान ने रविवार को एक रैली का आयोजन किया था, जिसमें देश की आवाम को बड़ी संख्या से शिरकत करने की अपील की गई थी। इस रैली के बाद इमरान खान ने अपने एक ट्वीट में उन लोगों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने इसमें शिरकत की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने इस रैली को राजधानी के इतिहास की सबसे बड़ी रैली करार दिया है।