कोरोना के एक्टिव मामलों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में नए मामलों से ज्यादा आया ‘मौत’ का आंकड़ा
देश में कोरोना मामले अब प्रतिदिन कम हो रहे हैं और इसी के चलते बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 1,660 नए केस मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 4100 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये आंकड़ा ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि कई राज्यों ने कई दिनों से आंकड़े पूरे तरीके से जारी नहीं किए थे जो अब इसमें शामिल किए गए हैं। इसी के साथ कुल मौतों की संख्या भी अब 5,20,855 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात की जाए तो 24 घंटों में 2,349 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
17000 से नीचे पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि कोरोना के एक्टिव मामले भी अब दिन भर दिन घटते जा रहे हैं। अब कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 16,741 पर आ गया है। इसी के साथ अब कुल रिकवरी का आंकड़ा भी 4,24,80,436 पर आ गया है। कोरोना के घटते मामलों का एक कारण सरकार का वैक्सीनेशन अभियान भी है। मोदी सरकार द्वारा तेजी से चलाए गए इस अभियान के चलते ही अब कोरोना मामले न के बराबर बचे हैं। गौरतलब है कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी अब 1,82,87,68,476 डोज पर पहुंच गया है।
कोरोना के 6,58,489 सैंपल टेस्ट
सरकार द्वारा कोरोना के टेस्ट में भी कोई कोताही नहीं बरती जा रही है और कोरोना केस कम होने के बाद भी टेस्ट की संख्या में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल देशभर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए 6,58,489 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। बता दें कि अब तक कुल 78,63,02,714 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।