Airtel-Jio की बादशाहत को जोरदार झटका, इस दिन शुरू हो रही है BSNL की स्वदेशी 4G और 5G सर्विस
मौजूदा वक्त में 4G नेटवर्क के मामले में जियो और एयरटेल टेलिकॉम प्रोवाइडर का दबदबा है। इन दोनों कंपनियों की तरफ से इस साल की शुरुआत में टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया था। साथ ही फिर से कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। लेकिन जल्द ही जियो और एयरटेल की बादशाहत को जोरदार झटका लगने जा रहा है, क्योंकि सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द स्वदेशी 4G और 5G सर्विस लॉन्च करने जा रही है। सरकारी फर्म सी-डॉट के एक अधिकारी की मानें, तो सी-डॉट और टीसीएस के मिलकर स्वदेशी 4G और 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 15 अगस्त 2002 तक बीएसएनएल 4G और 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग का कर सकता है।
बेहद कम लागत में बीएसएनएल 4G और 5G सर्विस विकसित
कन्वर्जेंस इंडिया इवेंट में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि कंसोर्टियम ने स्वदेशी रूप से लगभग 30 मिलियन अमरीकी डालर की लागत से टेक्नोलॉजी विकसित की है। जबकि वैश्विक दूरसंचार दिग्गज टेक्नोलॉजी विकास में अरबों डॉलर का निवेश करते हैं। बीएसएनएल की स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी के साथ ही 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन एक्सेस) को पेश किया जाएगा। जिसे इस साल स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया जाएगा।
15 अगस्त से शुरू होंगी 4G और 5G सर्विस
बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने एक कर्मचारी कार्यक्रम में यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि बीएसएनएल 15 अगस्त तक 4जी सेवाएं शुरू कर दे। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि बीएसएनएल को देश में निजी दूरसंचार ऑपरेटर की तरह 5G सर्विस शुरू करने के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाना चाहिए। उपाध्याय ने बताया कि सरकार ने बीएसएनएल को 4G नेटवर्क शुरू करने के लिए 45,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।