IPL 2022: राजस्थान रायल्स के मुख्य कोच संगकारा का संजू सैनसन की कप्तानी पर बयान, कहा- नैचुरल नहीं हैं
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन के सामने नए सीजन में नई चुनौती होगी। टीम के मुख्य कोच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कप्तान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, भले संजू नए कप्तान हो और अभी सीख रहे हों लेकिन वह एक उम्दा टी20 खिलाड़ी हैं।
राजस्थान रायल्स के मुख्य कोच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि वह आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान होने और टीम के भविष्य ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के बेहद ही शानदार खिलाड़ी हैं। संगकारा ने कहा, “टीम के कप्तान होने या राजस्थान रायल्स के भविष्य होने के साथ ही वो एक बहुत ही शानदार टी20 के खिलाड़ी हैं।”
वह एक बहुत ही कमाल के खिलाड़ी हैं, वह विध्वंशक (तेज बड़े शाट द्वारा ताबड़तोड़ पारी), मैच विनर बल्लेबाज हैं। उनके अंदर वो काबिलियत है जो आप किसी भी बल्लेबाज के अंदर देखना चाहते हैं। वह पहले से ही टीम के कप्तान थे जब मैंने पिछले सीजन टीम की जिम्मेदारी ली। मैं उनको बेहद अच्छे से जा पाया और उनकी बहुत ही ज्यादा प्रसंशा करता हूं। उनके अंदर राजस्थान रायल्स की टीम को लेकर गजब की चाहत है। उन्होंने इसी टीम के साथ शुरुआत की थी और वह टीम की बहुत सम्मान करते हैं।
वह एक ऐसे कप्तान हैं जो इस बात को स्वीकार करता है कि उनको सबकुछ नहीं पता है लेकिन फिर वह टीम के साथ रहकर बेहतर करते हुए आगे बढ़ना चाहता है। उनके अंदर प्राकृतिक रूप से किसी कप्तान के गुण नहीं हैं लेकिन वह हर दिन सीखते जा रहे हैं और दिन ब दिन और बेहतर होते जाएंगे।