26 November, 2024 (Tuesday)

Exclusive: पहली बार विद्या बालन ने ठुकरा दिया था ‘जलसा’ का ऑफर, फिर पैनडेमिक ने ऐसे बदल दिया एक्ट्रेस का नजरिया

बीते दो सालों में दुनियाभर ने कोरोना महामारी को लोगों को काफी परेशान किया है। लॉकडाउन ने लोगों को मानसिक रूप से भी गहरा असर छोड़ा। इसका असर फिल्मी सितारों पर भी देखने को मिला। उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी है। विद्या बालन और शेफाली शाह इन दिनों अपनी फिल्म ‘जलसा’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

18 मार्च को अमेजन प्राइम वीजियो पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जलसा’ को लेकर विद्या बालन और शेफाली शाह ने दैनिक जागर डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म और कोरोना काल को लेकर खुलकर बातचीत की है। विद्या बताती है कि फिल्म ‘जलसा’ की स्क्रिप्ट उन्हें लॉकडाउन से पहले मिली थी और उस वक्त उन्होंने यह सोचकर फिल्म को मना कर दिया था कि इस किरदार को लोग जज करेंगे, लेकिन पैनडेमिक के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि सही-गलत कुछ नही होता और हर इंसान अपनी जगह सही होता है। विद्या कहती है कि इस रियलाइजेशन की वजह से मेरा नजरिया बदला और मैंने फिल्म के लिए हामी भर दी।

विद्या बातचीत को बढ़ाते हुए आगे कहती है कि कोरोना काल के दौरान बेचारे माइग्रेंट वर्कर्स कैसे चल कर घर जा रहे थे और इतनी मुसीबतों का सामना कर रहे थे। उस दौरान क्या खराब हालत थी। हम तो घर पर आराम कर बैठे थे तब मैंने महसूस किया कि हम वाकई लकी हैं, घर-पर सब सुविधाएं और खाना है क्योंकि घर पर मैं और सिद्धार्थ सिर्फ दोनों ही रहते है तो उस दौरान भी ऐसी कोई मुश्किल नहीं हुई। सबसे अच्छी बात यह थी कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हम कभी घर की रिस्पांसिबिलिटी शेयर करेंगे तो साथ में काम करने का जो भी एक्सपीरियंस था वो अनोखा था।

पैनडेमिक के सवाल पर शेफाली कहती है कि ऐसा नही है कि कोरोना काल मे सब बंद था तो काम नहीं था बल्कि और काम बढ़ गया था और ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नही बल्कि सभी महिलाओं के साथ ऐसा था कि घर पर काम करने वाले लोगों का आना बंद हो गया था और घर का झाड़ू -पोछा , बर्तन , कपड़े , खाना से लेकर सब काम करना था तो मेरी तो हालत खराब थी इसलिए मुझे तो वक्त ही नही मिला।

विद्या और शेफाली की सेट पर केमेस्ट्री के सवाल पर विद्या कहती है कि सेट पर हमारी केमेस्ट्री बहुत अच्छी नहीं थी क्योंकि हमने बहुत ज्यादा बात नहीं होती थी क्योंकि हमारे साथ मे कुछ सीन थे और बहुत ही इंटेंस सीन थे तो इस वजह से सेट पर हमें मस्ती- मजाक करने की छूट नहीं थी लेकिन यह कसर हमने प्रोमोशन के दौरान पूरी कर ली। आजकल हम दोनों खूब मस्ती मजाक करते है और अच्छी कैमेस्ट्री शेयर करते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *