27 November, 2024 (Wednesday)

‘द कश्मीर फाइल्स’ के इस एक्टर ने मांगी माफी, कहा- कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर चुप रहना मेरी गलती

‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए बरबरता पर खामोश रहने पर अब माफी मांगी है। प्रकाश बेलावाड़ी ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार हुआ था तब एक पत्रकार होते हुए भी उन्होंने किसी भी पक्ष का सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया था। एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से ये फिल्म देखने की अपील की है।

उन्होंने कहा, ‘द कश्मीर फाइल’ का हिस्सा बनने मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब मुझे विवेक अग्निहोत्री ने पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट भेजी तो मैं शॉक्ड था, क्योंकि तब तक मेरे पास उस हादसे और उस तकलीफ की बारीक जानकारी नहीं थी जो 1990 में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में झेली थी।’ इस मुद्दे पर खामोश रहने के फैसले की माफी मांगते हुए विवेक ने कहा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं गिल्टी फील करता हूं क्योंकि एक पत्रकार के तौर पर और उस वक्त हो रही घटनाओं को कवर करते हुए मैं खुद पर गर्व महसूस करता था, लेकिन अब मैं समझ पाता हूं कि चीजें कितनी अलग थीं। मुझे लगता है कि लंबे वक्त तक इस सबका हिस्सा बने रहकर भी खामोश रहने के लिए मुझे इस समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।’

प्रकाश ने आगे कहा कि मैं विवेक अग्निहोत्री को बधाई देना चाहता हूं और इस विषय पर उनकी रिसर्च और इस मुद्दे को खुलकर सामने लाने के लिए उनकी हिम्मत की मैं दाद देना चाहता हूं। मैं प्रत्येक भारतीय से अपील करता हूं कि जाकर इस फिल्म को देखें और जानें कि उस दौर में उनके ही देशवासियों ने क्या कुछ झेला है। देश के हर एक नागरिक को न्याय का पूरी अधिकार है, उन्हें जो जमीन मिलनी चाहिए जो उनकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *