22 November, 2024 (Friday)

महंगाई को लेकर लामबंद विपक्ष पर बिफरे इमरान, कहा- आलू टमाटर की कीमतों पर लगाम लगाने को नहीं ज्‍वाइन की पालिटिक्‍स

पाकिस्‍तान में आवाम महंगाई की मार से बेहाल है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विपक्षी दलों की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है जिस पर प्रधानमंत्री इमरान खान भड़के हुए हैं। इमरान खान ने रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘आलू और टमाटर’ की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि वह आलू और टमाटर की कीमतों को काबू करने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। पाकिस्‍तान की आवाम को उन तत्वों के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा जो धनबल के जरिए हमारी सरकार को गिराने की कोशिशें कर रहे हैं।

इमरान खान ने कहा कि मेरे कार्यकाल में पाकिस्तान एक महान राष्ट्र बनने जा रहा है। मेरी सरकार की ओर से घोषित रियायतों के नतीजे जल्‍द ही सामने आएंगे। मैं देश के युवाओं की खातिर राजनीति में आया हूं। राजनीति में आकर मुझे कोई निजी फायदा नहीं हुआ है। मेरे पास पहले से वह सब कुछ है जिसका हर आदमी सपना देखता है। सनद रहे कि क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने नया पाकिस्‍तान बनाने का वादा किया था।

सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा- ‘मैंने आलू और टमाटर के दाम जानने के लिए पालिटिक्‍स नहीं ज्‍वाइन की। मैंने पाकिस्‍तान के युवाओं की बेहतरी के लिए राजनीति में कदम रखा। यदि हम महान राष्ट्र बनना चाहते हैं तो हमें सचाई का साथ देना होगा। मैं पिछले 25 वर्षों से यही सीख दे रहा हूं। आने वाले वक्‍त में लोग देखेंगे कि जो लोग मुझे हटाने की कोशिश कर रहे हैं वे अपनी ही साजिशों में फंस जाएंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *