नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें आवेदन
नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज यानी कि 12 मार्च, 2022 है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट या नीट पीजी 2021 काउंसलिंग (National Eligibility Entrance Test (NEET) PG counseling 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो और च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया आज बंद हो जाएगी। ऐसे में जो, उम्मीदवार इस दौर में शामिल होना चाहते हैं, वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee,MCC) के ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले पंजीकरण 7 मार्च को समाप्त होने वाला था, लेकिन बाद एमसीसी ने इसे 12 मार्च तक बढ़ा दिया था। उम्मीदवार ध्यान दें कि नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के राउंड 1 और राउंड 2 में खाली रहीं गई हैं, उन्हें मॉप-अप राउंड में भरा जाएगा।
नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर ‘पीजी मेडिकल काउंसलिंग’ लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को दूसरे पेज पर भेज दिया जाएगा। अब ‘ऑनलाइन पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना NEET PG रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें। अब आवेदन पत्र भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति डाउनलोड करें।
बता दें कि अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए MCC NEET PG काउंसलिंग पहले के दो राउंड के बजाय चार राउंड में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड होंगे।
MCC एआईक्यू के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) और एम्स और जेआईपीएमईआर में सीटों पर सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करता है।