23 November, 2024 (Saturday)

Future ग्रुप के लिए बड़ी राहत की खबर, इस आदेश से कर्ज का बोझ होगा कुछ कम

Future Enterprises को मुंबई की अदालत से बड़ी राहत मिली है। मुंबई के कोर्ट ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज की इटली की Generali के साथ अपने सामान्य बीमा संयुक्त उद्यम (General insurance joint venture) में हिस्सेदारी बेचने की इजाजत दे दी है। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

बीते महीने के अंत में मुंबई की एक अदालत ने Future की Future Generali इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (Future Generali India Insurance Company) की 25% हिस्सेदारी बेचने की योजना को रोक दिया था। Future us इसे Generali को 1,252 करोड़ रुपये ($162.82 मिलियन) में बेचने की योजना बनाई थी, जो कि फ्यूचर कंपनियों के कुछ बॉन्डहोल्डर्स की कानूनी चुनौती के बाद बनी थी। एक सूत्र के अनुसार, बॉन्डधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह आईडीबीआई ट्रस्टीशिप ने कहा कि उनके पास फ्यूचर एंटरप्राइजेज को अपनी Future Generali हिस्सेदारी को कम नहीं करने का अधिकार है।

कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज की अपील के बाद Highcourt ने सोमवार को निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया। फ्यूचर, Generali और आईडीबीआई ट्रस्टीशिप ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। Generali का संयुक्त उद्यम के अलावा, फ्यूचर एंटरप्राइजेज में टैक्‍सटाइल मैन्‍युफैक्‍चरिंग, सप्‍लाई चेन और लॉजिस्टिक्‍स में फ्यूचर ग्रुप का निवेश है। यह आदेश फ्यूचर ग्रुप के लिए एक राहत के रूप में आया है, जिसे कर्ज के पहाड़ का भुगतान करने के लिए धन की सख्त जरूरत है। यह Amazon इंक के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है, जिसने प्रतिद्वंद्वी रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपनी खुदरा संपत्ति बेचने पर आपत्ति जताई है।

Reliance के साथ डील होगी फाइनल

फ्यूचर ग्रुप की इकाइयों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ 24,000 करोड़ रुपये के सौदे के लिए मंजूरी लेने के लिए अगले महीने 20 अप्रैल को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। 28 फरवरी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने फ्यूचर ग्रुप को शेयरहोल्डर्स मीटिंग बुलाने की इजाजत दी थी और इस पर आपत्ति जताने वाली अमेजन की याचिका खारिज कर दी थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *