02 November, 2024 (Saturday)

जेईई मेंस के चलते इस राज्य ने भी 12वीं परीक्षा के संबंध में लिया यह बड़ा फैसला, जानें डिटेल

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh, BIEAP) ने 12वीं परीक्षाओं के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। बोर्ड ने यह फैसला जेईई मेंस की परीक्षा तिथियों के चलते लिया है। दरअसल, बोर्ड ने जेईई मेन 2022 की तारीखों के साथ संभावित टकराव से बचाने के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 एक दिन बाद शुरू होगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बोर्ड ने एपी इंटर जेईई मेंस की वजह से लिया है।

आंध्र प्रदेश कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा, जो 9 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी, अब 22 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अनुसार, 1 मई को आधुनिक भाषा और भूगोल के पेपर के साथ समाप्त होगी, जबकि इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा 23 अप्रैल से होगी। वहीं एपी एसएससी, इंटर परीक्षाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर विजिट करना होगा।

तेलंगाना बोर्ड ने भी बदला कार्यक्रम 

वहीं तेलंगाना बोर्ड ने भी इंटरमीडिएट की रिवाइज्ड डेटशीट 2022 भी जारी दी है। बोर्ड द्वारा घोषित नए शेड्यूल के अनुसार इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं अब 22 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी, जबकि, तेलंगाना बोर्ड द्वारा घोषित पहले टाइमटेबल के अनुसार परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होनी थी और इनका जेईई मेन 2022 के अप्रैल सेशन से तारीखों को लेकर टकराव हो रहा था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2022 फर्स्ट सेशन का आयोजन 16 से 21 अप्रैल तक करेगी। वहीं परीक्षा इस बार चार के बजाय अप्रैल और मई में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण की परीक्षा 24 से 29 मई तक होगी। यह परीक्षा देश भरे के केंद्रों में आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जेईई  मेन-2022 के पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। स्टूडेंट्स ऑनलाइन शुल्क का भुगतान 31 मार्च की रात 11:30 बजे तक कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *