देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, 24 घंटे में आए 6396 नए मामले, 201 लोगों की मौत
देश में आज कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल यानी गुरुवार को कोरोना के 6,561 नए केस सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में इजाफा देखा गया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान कोरोना के 201 मरीजों की मौत हुई है जबकि गुरुवार को कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई थी। अब तक कोरोना से कुल 5,14,589 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 6,396 नए मामले आए, 13,450 रिकवरी हुईं और 201 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,29,51,556
सक्रिय मामले: 69,897
कुल रिकवरी: 4,23,67,070
कुल मौतें: 5,14,589
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060
लगातार कम हो रहे एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 13,450 लोग रिकवर भी हुए हैं। एक्टिव केस घटकर अब 69,897 हो गए हैं। वहीं, अब तक देश में कुल 4,29,51,556 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 4,23,67,070 लोग ठीक हो चुके हैं।