23 November, 2024 (Saturday)

महंगा हो जाएगा शौक! अगले महीने 3 प्रतिशत हो जाएंगी Audi की लग्जरी कारें, जानें वजह

जर्मन की लग्जरी वाहन निर्माण करने वाली कंपनी ऑडी अपने कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लगने वाले समानों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 1 अप्रैल से ऑडी की सभी कारे 3 प्रतिशत महंगी हो जाएंगी।

इन गाड़ियों की बढ़ जाएंगी कीमतें

भारतीय बाजार में इस समय ऑडी इंडिया की पेट्रोल इंजन के साथ कई लग्जरी कारें मौजूद हैं, जिसमें Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q2, Audi Q5,Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS 5 Sportback, Audi RS 7 Sportback और Audi RS Q8 गाड़ियां शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों के दामों में 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत अधिक शुल्क लिया जाएगा।

कंपनी का बयान

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ने कहा कि इनपुट कॉस्ट और फॉरेक्स रेट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हम भारत में मौजूद अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर रहे हैं।

ऑडी इंडिया को इस डबल डिजीट बिक्री की उम्मीद

साल 2021 में शानदार सफलता हासिल करने के बाद, ऑडी इंडिया 2022 में अपनी बिक्री में डबल डिजीट वृद्धि की उम्‍मीद कर रही है। इस साल ऑडी क्यू7 लॉन्च होने के बाद कंपनी को इस गाड़ी से काफी उम्मीद है। इस जर्मन लग्ज़री कार निर्माता ने साल 2021 में सेमी-कंडक्टर की ग्लोबल कमी और कोविड की जानलेवा दूसरी लहर के बावजूद बिक्री में 101 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी।

पिछले दो सालो को छोड़ दिया जाए तो, भारतीय लक्ज़री कार बाजार लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। रिसर्च की माने तो 2026 इस बाजार की 2 बिलियन डॉलर तक जाने की उम्मीद है और ऐसे में हर कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नई गाड़िया उतार रही है। लक्ज़री कार कंपनी ऑडी के लिए पिछला साल मिला जुला रहा जहां covid के चलते बाजार में दिक्कत बनी रही, वहीं नए लॉन्चेस की बदौलत ऑडी भारत में 3,293 गाड़िया बेचने में कामयाब रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *