24 November, 2024 (Sunday)

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चलना पड़ेगा महंगा! आने वाले सालों में 45 हजार तक महंगी हो जाएंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पढ़ें रिपोर्ट

ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ ध्यान दे रहे हैं। क्योंकि इस समय भारत में एक से बढ़कर एक मॉडर्न फीचर्स से लैस ईवी स्कूटर्स मौजूद हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए एक बुरी खबर है। क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-टू व्हीलर मार्केट को और भी तेजी से विस्तार करने के लिए वित्त वर्ष 2025 में इलेक्ट्रिक स्कूटर के 45,000 रुपये महंगे होने की संभावना है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत पूरा किया जाएगा।

फेम -II स्कीम से ईवी इंडस्ट्री को मिल रहा फायदा

भारत सरकार देश में ई-वी अपनाने में तेजी लाने की दिशा में काम कर रही है । भारत सरकार ‘फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) स्कीम’ में दोपहिया ई-वी पर 50 फीसद अधिक प्रोत्साहन प्रदान करता है। वहीं सरकार दोपहिया वाहनों के लिए नए प्रोत्साहनों में रु 15,000 प्रति kWh बैटरी क्षमता, वाहन लागत का 40 फीसद तक। इसके अलावा, हाल ही में, इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट द्वारा ऑटो सेक्टर के लिए एक उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई थी। इस तरह की प्रगतिशील नीतिगत पहल इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप के लिए एक उत्प्रेरक साबित होगी, जो अभी अपने प्रारंभिक चरण में है।

Joy e-bike बिक्री फरवरी 2022

Joy e-bike ने फरवरी 2022 में अपनी 4,450 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान फरवरी 2021 में केवल 320 ई-स्कूटर की बिक्री की थी, कुल मिलाकर कंपनी ने इस साल फरवरी में बिक्री में 1,290 फीसदी की वृद्धी की है। वित्त वर्ष (अप्रैल-फरवरी) में कंपनी ने 25,000 बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric)

हीरो इलेक्ट्रिक की गाड़ियों का भारतीय बाजार में काफी क्रेज है, यही वजह है कि कंपनी ने अब तक 4.5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *