जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टीयो के रवाना स्थल का किया निरीक्षण, सम्बंधित को दिया निर्देश
सिद्धार्थनगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग द्वारा मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली मैदान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा निर्देश दिया कि विधानसभावार टेबल लगाकर पोलिंग पार्टियों को रवाना करेंगे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो एंबुलेंस की व्यवस्था हो तथा खोया पाया केंद्र स्थापित कर ले। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय वाहन लाइनों में खड़े रहने तथा वाहनों पर नंबर भी अंकित हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।