जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट से मतदान केन्द्रो पर सुविधाओं का ली जानकारी
सिद्धार्थनगर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों के जोनल मजिस्ट्रेट से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं रैंप, शौचालय, हैण्डपम्प, बाउण्ड्रीवाल, बिजली की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक छोटे/बड़े वाहनों के जाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथो पर जो भी कमियां हो उसे शीघ्रता से पूर्ण करा लें इसके साथ ही साथ पोलिंग बूथों पर रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, हैण्डपम्प/पेयजल की व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, बिजली की व्यवस्था तथा व्हील चेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षण अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।