24 November, 2024 (Sunday)

नोडल अफसर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मानसिक रोगियों के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था के निर्देश लेबर रूम, ओपीडी कक्ष के निरीक्षण में मिली खामियां, निर्देश

( सिद्धार्थनगर )। संयुक्त जिला अस्पताल में मानसिक रोगियों के इलाज को लेकर तैयार कार्ययोजना की नोडल अफसर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लेबर रूम में गंदगी मिली, जिस पर मौके पर मौजूद कर्मियों को फटकार लगाई। बाद में मानसिक रोगियों की काउंसिलिंग के लिए निर्धारित ओपीडी कक्ष भी पहुंचकर जायजा लिया। यहां तमाम कमियों को दूर करने की हिदायत दी। बाद में बीस बेड वाले मन कक्ष की स्थापना के लिए संबंधित को निर्देशित किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और गैर संचारी रोग (एनसीडी) के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. एसएन त्रिपाठी ने  मंगलवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में कमरा नंगबर 16 में पहुंचे, जहां मानसिक रोगियों की काउंसिलिंग की जानी है। यहां साफ-सफाई, सांकेतिक बोर्ड लगवाने, कमरे में पर्दा लगवाने आदि के बारे में निर्देश दिया। लेबर रूम में पहुंचने पर गंदगी मिली, जिस पर नोडल अफसर ने मौजूद कर्मियों को डांट पिलाई। भविष्य में सफाई व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया। बीस बेड का बनने वाले मन कक्ष स्थापित करने के लिए हास्पिटल मैनेजर डॉ. अनूप कुमार यादव को निर्देशित किया। एसीएमओ ने बताया कि गैर संचारी रोग अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का के तहत मनोविकार के रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में 20 बेड का वार्ड स्थापित जा रहा है। जल्द ही ओपीडी में ऐसे मरीजों की काउंसलिंग होगी। आवश्यकता पड़ने पर भर्ती भी किया जाएगा। निरीक्षण के समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसीपीएम मान बहादुर, जनपदीय परामर्शदाता स्वास्थ्य प्रमोद कुमार संत, काउंसलर रूपाली यादव भी मौजूद थी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *