25 November, 2024 (Monday)

Share Market Today : रूस-यूक्रेन संकट से सहमे बाजार, फिर गिरकर बंद हुए ज्‍यादातर शेयर

यूक्रेन के पूर्वी इलाकों की तरफ रूसी सेना को बढ़ने का आदेश जारी होने का एशियाई बाजारों पर गहरा असर देखने को मिला और मंगलवार को इनमें तेज गिरावट दर्ज की गई। यही हाल घरेलू शेयर बाजारों का भी रहा। Sensex 1000 अंक से ज्‍यादा नीचे गिर गया था। हालांकि बाद में इसमें रिकवरी हुई और यह 382 अंक गिरकर 57300 पर बंद हुआ। इसी तरह Nifty 50 भी 128 अंक गिरकर 17078 पर बंद हुआ। फायदे वाले शेयरों में Bajaj Fin, Mahindra समेत 10 शेयर रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज वीके विजयकुमार ने कहा कि यूक्रेन में तनाव रूस के साथ रूस समर्थक दो विद्रोही क्षेत्रों को मान्यता देने के साथ तनाव ने संकट को बढ़ा दिया है। कच्चे तेल और सोने की ऊंची कीमतों में आर्थिक परिणाम पहले से ही दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लिए सबसे बड़ी मुश्किल क्रूड की कीमत 97 डालर प्रति बैरल होना है। इस मुद्रास्फीति के दबाव के कारण RBI को अपने मौद्रिक रुख में बदलाव करना पड़ सकता है।

कारोबारियों ने कहा कि एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी बिकवाली जारी रखते हुए सोमवार को भारतीय पूंजी बाजार में 2,261.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। अन्य एशियाई बाजारों ने मंगलवार को Wallstreet की तरह बर्ताव किया और रूस-यूक्रेन गतिरोध के कारण यूरोपीय इक्विटी में बड़े पैमाने पर बिकवाली हुई।

पूर्वी यूरोप में बढ़ते सैन्‍य संकट के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है। पुतिन की घोषणा राष्ट्रपति सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद हुई। यह विद्रोहियों के लिए मददगार कदम है। इससे रूस आसानी से यूक्रेनी बलों से संघर्ष के लिए विद्रोहियों को सेना और हथियार भेज सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *