विदेशी कर्ज और चरम महंगाई के बीच पाकिस्तान पर गिरा पेट्रोल बम, विपक्षी दलों ने किया विरोध
प्रधानमंत्री इमरान खान के बेतहाशा विदेशी कर्ज लेने और महंगाई चरम पर पहुंचने के बीच पाकिस्तान पर ‘पेट्रोल बम’ गिर गया है। पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 12.03 रुपये बढ़ने पर विपक्षी दलों ने इमरान सरकार का बढ़ती महंगाई व भारी-भरकम विदेशी कर्ज लेने का कड़ा विरोध किया है। जियो टीवी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत 12.03 प्रति लीटर बढ़ाई है।
इससे पेट्रोल की कीमत 147.82 प्रति लीटर से 159.86 प्रति लीटर हो गई है। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ और कई अन्य विपक्षी दलों ने इमरान सरकार की जमकर आलोचना की है। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को देश की गर्त में जाती अर्थव्यवस्था की चिंता करनी चाहिए।
देश में महंगाई भी बेतहाशा बढ़ गई है। चीनी और गेहूं घोटाले पर भी इमरान सरकार की निंदा की गई है। पीएमएल-एन के अलावा, सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आसमान छूती महंगाई के बीच पेट्रोल के दाम बढ़ाकर इमरान सरकार ने पाकिस्तान की जनता पर पेट्रोल बम गिरा दिया है। इसीतरह जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख सिराज-उल-हक ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ाना सरासर गलत है।