पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया याद, कहा- आपको आदरपूर्ण श्रद्धांजलि
जाने-माने विचारक, दार्शनिक और राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शुक्रवार को पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा, उनका पूरा जीवन सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर आधारित रहा। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर आधारित रहा। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है। उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर आधारित रहा। उनका एकात्म मानववाद का दर्शन भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है। उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद किया है। उन्होंने कहा, दीनदयाल जी के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत व सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का निराकरण समाहित है। हर गरीब और वंचित को घर, बिजली, गैस, शौचालय व शुद्ध पेयजल देकर प्रधानमंत्री नेन्द्र मोदी, दीनदयाल जी के विचारों को धरातल पर उतारने का भगीरथ कार्य कर रहे हैं।
दीनदयाल जी के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत व सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का निराकरण समाहित है।
हर गरीब और वंचित को घर, बिजली, गैस, शौचालय व शुद्ध पेयजल देकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, दीनदयाल जी के विचारों को धरातल पर उतारने का भगीरथ कार्य कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने एकात्म मानव दर्शन की एक ऐसी दार्शनिक अवधारणा भारत की राजनीति को दी है, जो कि इस देश की संस्कृति, परंपरा एवं प्रकृति के सर्वथा अनुरूप है। उनके विचार भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देते रहेंगे।