मध्य प्रदेश बोर्ड ने 9वीं,11वीं कक्षा की डेटशीट की जारी, 15 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 9वीं, 11वीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) ने 9वीं, 11वीं कक्षा की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिलीज की है। शेड्यूल के अनुसार, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2022 15 मार्च और 16 मार्च, 2022 से शुरू होने वाली है। इसके साथ ही, कक्षा नवीं और ग्यारहवीं कक्षा की सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी छात्रों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा हॉल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। सुबह 8:15 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। परीक्षा की अवधि में उस दौरान भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही एग्जाम में बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। छात्रों को भी हमेशा अपने साथ हैंड सैनिटाइज़र रखना चाहिए।
स्टूडेंट्स ध्यान दें कि अगर परीक्षा समय सारिणी के दौरान कोई सरकारी या सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सभी दिव्यांग छात्रों को 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय और लेखन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, लेटेस्ट जानकारी के लिए, स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे mpbse.nic.in पर विजिट करते रहें।
बोर्ड ने 9वीं, 11वीं की डेटशीट के अलावा, बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का भी ऐलान कर दिया है। यह परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके तहत, दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होंगी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी कर ली है।