हाई स्कूल, इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं पर UPSMP आज जारी करेगा ये महत्वपूर्ण अपडेट
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा राज्य के सम्बद्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान 10वीं और 12वीं की कक्षाओं अध्ययरत और इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किए छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची आज, 10 फरवरी 2022 को जारी की जानी है। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिषद द्वारा परीक्षा केंद्रों सूची कई जिलों के लिए बिना आपत्तियों के समधान के ही जारी की जाएगी क्योंकि ऐसे जिलों के सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सूची बोर्ड को नहीं भेजी थी।
बता दें कि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की जिलेवार सूची को 25 जनवरी 2022 तक अपलोड किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों समेत स्टूडेंट्स और पैरेंट्स या गार्जियन से परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए 2 फरवरी 2022 तक का समय निर्धारित किया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए केंद्रों की सूची आज जारी होनी है।
आमतौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती रही हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाती थी। हालांकि, वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों मद्देनजर यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है।
यूपी बोर्ड डेटशीट 2022 कब होगी जारी?
दूसरी तरफ, यूपी बोर्ड से कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएमएसपी हाई स्कूल डेटशीट 2022 और यूपीएमएसपी इंटरमीडिएट डेटशीट 2022 को परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद जारी किया जाने की उम्मीद है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 का आयोजन मार्च के तीसरे सप्ताह से किया जा सकता है। हालांकि, परिषद द्वारा यूपी बोर्ड डेटशीट 2022 जारी किए जाने की तारीख घोषित नहीं की गई है, ऐसे में छात्र विषयवार यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कार्यक्रम के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।