23 November, 2024 (Saturday)

खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क ला रहे डोनाल्ड ट्रंप, मार्च के अंत तक होगा लांच, जानें क्या होगा इस ऐप का नाम

ट्विटर (Twitter) से बैन हो चुके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मार्च के अंत तक अपना खुद का सोशल मीडिया नेटवर्क लांच करने वाले हैं। फाक्स बिजनेस ने इस मामले से परिचित सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसका नाम ट्रुथ सोशल (Truth Social) रखा है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह नेटवर्क चालू तिमाही के अंत में पूरी तरह से चालू हो जाएगा।

ऐप्पल ऐप स्टोर में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलाजी ग्रुप (TMTG) वर्तमान में इस ऐप का बीटा परीक्षण कर चुका है और अमेरिकी मार्च अंत तक यह ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप का नया नेटवर्क अभी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर में प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है। बता दें कि TRUTH सोशल रंबल के साथ सहयोग करेगा, जो एक ऐसा प्लेटफार्म है जो खुद को YouTube और Amazon वेब सर्विसेज (AWS) के विकल्प के रूप में स्थापित कर सकता है। इस ऐप में वीडियो आन डिमांड सेवा भी शामिल होगी, जिसमें नान वोक मनोरंजन प्रोग्रामिंग की सुविधा भी होगी।

ट्विटर और फेसबुक ने ट्रंप को किया था बैन

बता दें कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते वादा किया था कि उनका नेटवर्क बिग टेक सेंसरशिप के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करेगा। गौरतलब है कि ट्रंप को 6 जनवरी को उनके समर्थकों द्वारा कैपिटॉल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में किए गए हिंसक प्रदर्शन के बाद ट्विटर और फेसबुक पर बैन कर दिया गया था। ट्विटर (Twitter) ने ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी रूप से बैन लगाने के बाद उनकी टीम का अकाउंट भी बंद कर दिया था। ट्रंप ने इसके बाद ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लेकर घोषणा की थी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *