कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार शुरू होगी कक्षाएं, लापरवाही बरतने पर होगी ये कार्रवाई
कोरोना की लहर अब धीरे-धीरे खत्म होने पर है। यही कारण है कि अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के दरवाजे खोलने का निर्णय लिया है। जिले में आज से यानि वीरवार को पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं लगने जा रही है। इससे पहले दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं लग रही थी, लेकिन उसमें भी विद्यार्थी कम आ रहे थे। जिले में पिछले काफी दिनों से ग्रामीण स्कूल खोलने को लेकर रोष जता रहे थे। चार गांवों में तो ग्रामीण अपने स्तर पर कक्षाएं लगा रहे है। यहीं कारण है कि अब स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी करेंगे शहर व गांवों के स्कूलों का निरीक्षण
स्कूल खोलने के साथ ही स्कूल संचालकों को नियमों का पालन करना होगा। स्कूल में प्रवेश करने से पूर्व विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करनी होगी। अगर किसी विद्यार्थी का तापमान अधिक मिलता है तो उसे घर भेजना होगा। कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगी।
बुधवार को चलता रहा दिनभर सफाई अभियान
स्कूल खोलने की सूचना मिलते ही स्कूल संचालकों ने स्कूलों की सफाई करवानी शुरू कर दी। प्राथमिक व मिडल स्कूल तो पिछले 40 दिनों से बंद है। इन स्कूलों में सफाई कर्मचारी तक नहीं है। ऐसे में स्कूल स्टाफ ने खुद स्कूलों की सफाई की। इसके अलावा अनेक स्कूल संचालकों ने सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई करवाई गई। वहीं स्कूलों की कक्षाओं को सैनिटाइज किया गया। ऐसे में स्कूल संचालक भी सचेत दिखा। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। यहीं कारण है कि शिक्षा विभाग पूरी तैयारी कर रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी खुद करेंगे निरीक्षण
कोरोना के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी खुद करेंगे। उन्होंने खंड स्तर पर भी टीम का गठन कर दिया है। ये अधिकारी स्कूलों में जाकर निरीक्षण करेंगे। अगर किसी स्कूल में कमी मिलती है तो उसे मौके पर ही दुरुस्त किया जाएगा। शिक्षा विभाग का यह अभियान आगामी दिनों तक जारी रहेगा। विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है।
स्कूल संचालकों को इन नियमों का करना होगा पालन
-अभिभावक का अनुमति पत्र होना जरूरी।
-स्कूल में प्रवेश करने से पूर्व स्क्रीनिंग की जाएगी।
-मास्क के बिना एंट्री नहीं होगी।
-जिला शिक्षा अधिकारी सहित खंड अधिकारी करेंगे निरीक्षण
-हर दिन कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा।
-आनलाइन कार्य निरंतर चलता रहेगा।
अब जाने पहलीे से बारहवीं तक विद्यार्थियों की संख्या
कक्षा सरकारी प्राइवेट
पहली 10996 5281
दूसरी 10818 6072
तीसरी 10558 7104
चौथी 10920 7347
पांचवीं 11477 7463
छठी 11000 7137
सातवीं 10219 6801
आठवीं 10197 6630
नौवीं 9918 6411
दसवीं 9913 6684
ग्यारहवीं 8623 4762
बारहवीं 7196 4941
कुल 121935 76633
अधिकारी के अनुसार
जिले के सभी स्कूल खुल रहे है। इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। खंड स्तर पर बीईओ स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। सभी स्कूल संचालक नियमों का पालन करे। अगर कोई विद्यार्थी स्क्रीनिंग के दौरान बीमार मिले तो उसे घर भेज दे। अध्यापक किसी भी विद्यार्थी पर दबाव नहीं बनाएगा कि वह स्कूल आए।
—-दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।