प्रशिक्षित किए गए पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ
( सिद्धार्थनगर )। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के छठे चरण में जिले में होने जा रहे चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण जिले के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, करौंदा मसिना में मंगलवार से प्रारम्भ किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी को प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियो, पीपीटी से निर्वाचन प्रक्रिया एव ईवीएम वीवी पैट मशीन का संचालन कराकर भली-भांति प्रशिक्षित किया गया। यहाँ मतदान कार्मिकों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने की व्यवस्था की गई थी, जहां बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। पेयजल, स्वच्छ शौचालय, कोविड हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था की गई थी l मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने प्रशिक्षण स्थल का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे l