भाजपा से पीएन पाठक व काग्रेस के अजय लल्लू ने नामांकन पत्र किया दाखिल पडरौना विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक त्रिपाठी ने निर्दल दाखिल किया पर्चा।
कुशीनगर। शनिवार दूसरे दिन विधान सभा 333 कुशीनगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी पीएन पाठक व तमकुही राज विधानसभा 331 से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार (लल्लू) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही पडरौना विधानसभा 330 से निर्दल प्रत्याशी अभिषेक त्रिपाठी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ दो प्रस्तावक मौजूद रहे।
छठे चरण के मतदान के लिए शुरू किए गये नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शनिवार को कांग्रेस के उम्मीदवार अजय कुमार लल्लू ने तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पहुँचे भाजपा के प्रत्याशी पीएन पाठक ने कुशीनगर विधानसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पडरौना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक त्रिपाठी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरे दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।इस दरम्यान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक को अन्दर जाने की अनुमति थी। कोरोना गाइडलाइन और निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए सख्त इंतजाम किए गये थे।अलग-अलग विधानसभाओ के लिए कलेक्ट्रेट में एडीएम न्यायालय, एसडीएम सदर, एसडीएम न्यायिक सहित अन्य न्यायालयों में मजिस्ट्रेट के मौजूदगी मे नामांकन पत्र दाखिल करने की व्यवस्था बनायी गयी थी। प्रत्याशियों के साथ भीड़ कलेक्ट्रेट में प्रवेश न कर सके, इसके लिए बाहर भी बैरिकेडिंग कराई गई है। प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही। जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जा रही है।
दूसरे दिन खरीदे गए 47 नामांकन पत्र
जनपद में दूसरे दिन 47 नामांकन पत्र खरीदे गए। वही तमकुहीराज विधानसभा में 8 व्यक्तियों द्वारा दो-दो सेट में 16 नामांकन पत्र खरीदे गए। दूसरे दिन खरीदे गए नामांकन पत्रों में 229 खड्डा से 03, 330 पडरौना से 08, 331तमकुहीराज से 16, 332 फाजिलनगर से 06, 333 कुशीनगर से 05, 334 हाटा से 04 व 335 रामकोला से 05 नामांकन पत्र शामिल है।