25 November, 2024 (Monday)

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 151 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

UPSC IFS Recruitment Notification 2022: यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (Indian Forest Service Examination) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो हो चुकी है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से कुल 151 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

UPSC IFS Recruitment Notification 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 2 फरवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2022

यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा इस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन की लास्ट डेट 22 फरवरी, 2022 है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बतौर सब्जेक्ट के रूप में Animal Husbandry और वेटरनरी साइंस, (Animal Husbandry & Veterinary Science) वनस्पति विज्ञान (Botany), रसायन विज्ञान (Chemistry), भूविज्ञान, गणित (Mathematics) , भौतिकी (Physics), सांख्यिकी या कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 अगस्त, 2022 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 32 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये होगी फीस

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को भुगतान से छूट दी गई है। वहीं अन्य सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। यह फीस एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा करके भुगतान करना होगा। वहीं अभ्यर्थी ध्यान दें कि परीक्षा का भुगतान, भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके किया जाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *