अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना दिल्ली वाला पुश्तैनी बंगला ‘सोपान’, इतने करोड़ में हुआ सौदा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी प्रॉपर्टी को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। अब खबर आ रही है कि हाल ही में उन्होंने दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके स्थित अपना पुश्तैनी घर बेच दिया है। इस घर में बिग बी अपने पिता पिता हरिवंश राय बच्चन माता तेजी बच्चन और भाई अजिताभ बच्चन के साथ मुंबई शिफ्ट होने से पहले रहते थे। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले ‘सोपान’ को मोटी कीमत में बेच दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिर्पोट की मानें तो अमिताभ बच्चन के सोपान को 23 करोड़ में नेजोन ग्रुप ऑफ कंपनीज की सीईओ अवनी बदर ने खरीदा है। अवनी बदर के बारे में कहा जाता है कि ये दशकों से बच्चन परिवार को जानते हैं और इस बंगले के पास में ही रहते हैं। यह बंगला 418.05 वर्ग मीटर में फैला है। मुंबई जाने से पहले बिग बी अपने माता-पिता के साथ यहीं रहते थे। इस दो मंजिला आवास को बच्चन परिवार का पहला घर कहा जाता है। ईटी के मुताबिक, जब हरिवंश राय बच्चन वहां रहे, तो वह 1980 तक ‘सोपान’ में शायरी सेशन की मेजबानी करते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 7 दिसम्बर 2021 को हो चुकी है हालांकि बेचने की वजह क्या रही ये जानकारी सामने नहीं आई है। जबकि कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को इस घर से बेहद लगाव था। ये बंगला तेजी बच्चन के नाम पर था। तेजी बच्चन, जो एक फ्रिलांस जनर्लिस्ट भी थीं, गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी की मेंबर भी रह चुकीं हैं।
अमिताभ बच्चन के पास मुंबई के जुहू इलाके में पांच विशाल बंगले हैं, जिनके नाम हैं – जनक, जलसा, प्रतीक्षा, वत्स और अम्मू। और पिछले साल, दिग्गज अभिनेता ने अंधेरी में एक आलीशान नया डुप्लेक्स खरीदा। 5184 वर्ग फुट में फैले इस घर को बिग बी ने 31 करोड़ में खरीदा था।