25 November, 2024 (Monday)

ट्रायम्फ की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की बढ़ी कीमत, जानें नई कीमत

प्रतिष्ठित ब्रिटिश प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ (Triumph Motorcycles) ने अपनी सबसे सस्ती बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती ट्रायम्फ बाइक खरीदारों को ट्राइडेंट 660 के लिए अतिरिक्त 50,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 की कीमत अब 7.45 लाख रुपये हो गई है। नई कीमत 1 फरवरी 2022 से लागू कर दिया गया है।

इस बाइक को अप्रैल 2021 में भारत में 6.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 एक नियो-रेट्रो रोडस्टर है, जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया हुआ है, जो स्पीड, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज आदि जैसे सभी चीज़ें रीडआउट करता है। इस रोडस्टर बाइक को दो राइडिंग मोड्स भी दिये गए हैं – रेन एंड रोड – जो थ्रॉटल मैप में मोड सिलेक्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल करने के काम आते हैं।

इसके अलावा कंपनी की ये किफायती बाइक 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है। जिसमें क्रिस्टल व्हाइट, सिल्वर, सैफायर ब्लैक और मैट जैट ब्लैक, जैसे कलर्स को शामिल किया गया है। बता दें ट्रायम्फ ट्राइडेंट के इन सभी कलर्स में से किसी में रेड की और किसी में सिल्वर कलर की डुअल टोन फिनिश दी गई है।

इंजन : ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 में 660 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की मानें तो, यह नेक्ड रोडस्टर बाइक लगभग 90 प्रतिशत पीक टॉर्क 3,600 आरपीएम से 9,750 आरपीएम तक बनाने में सक्षम है, जो इसे मिड रेंज की एक सॉलिड परफॉर्मर बनाती है। ट्रिपल-सिलेंडर वाले बाइक के इस पेट्रोल इंजन में को स्लिप और असिस्ट क्लच, सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *