27 November, 2024 (Wednesday)

IPL 2020: नतीजे पर नहीं, रोल को अच्छे से निभाने पर होता है फोकस- बुमराह

आइपीएल 2020 (IPL 2020) के क्वालीफायर -1 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि नतीजों पर ध्यान देने के बजाय उनका फोकस रोल पर होता है। मैन द मैच चुने जाने के बाद बुमराह ने कहा कि वह परिणाम की चिंता किए बगैर टीम द्वारा उन्हें सौंपी गई भूमिका को अच्छे से निभाने पर ध्यान देते हैं। इससे उनको फायदा मिलता है। दिल्ली के खिलाफ बुमराह ने चार ओवर में चार विकेट लिए और सिर्फ 14 रन दिए। एक ओवर उन्होंने मेडन भी किया। उनके इस प्रदर्शन के बदौलत मुंबई 57 रनों से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।

मैच के बाद बुमराह ने कहा, अगर मुझे विकेट नहीं मिलता और हम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहते हैं, तो इससे मुझे खुशी होगी। मुझे एक भूमिका दी गई और मेरी कोशिश उसको सही से निभाने पर होती है। कप्तान को जब भी मुझसे गेंदबाजी कराने की जरूरत होती है मैं तैयार रहता हूं। मैं अंत में परिणाम क्या होगा इस पर ध्यान नहीं देता हूं।’ टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए हैं।

शिखर धवन को आउट करने पर क्या बोले बुमराह

बुमराह ने शानदार यॉर्कर करके शिखर धवन (0) को पवेलियन भेजा। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में यॉर्कर काफी महत्वपूर्ण होता है। मैंने तय किया कि था कि मैं शुरुआत में यॉर्कर डालने का प्रयास करूंगा। यॉर्कर के अच्छे से अंजाम देने पर काफी खुशी होती है।’

बोल्ट के साथ उनका तालमेल बहुत अच्छा रहा है

बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दो ओवर में 9 रन देकर दो विकेट लिए। बुमराह ने बोल्ट को लेकर कहा की बोल्ट के साथ उनका तालमेल बहुत अच्छा रहा है। दोनों मैदान और स्थितियों समेत अन्य चीजों को लेकर चर्चा करते हैं, इसलिए उनेसे सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *