चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा
कुशीनगर। जिलाधिकारी सभी नोडल अधिकारियों को उनके तय दायित्व के अनुसार कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि
सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए ड्यूटी में सभी कर्मचारियों और अधिकारी सभी तैयारी को पूर्ण कर ले। लापरवाही किसी भी दशा मे क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को लेकर सभी प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान डीएम ने संवेदनशील बूथ, मतदान स्थल का निरीक्षण, सभी नोडल को बूस्टर डोज, मतदान कर्मियों का टीकाकरण, मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग, लेखन सामग्री, बसों की व्यवस्था, रूट चार्ट, ईवीएम रेंडमाइजेशन, मतदाता सूची, एपिक कार्ड, मतदाता पर्ची, वेबकास्टिंग सहित तमाम विन्दुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व्यास नारायण व सभी संबंधित प्रभारी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।