डीएम विशाख जी का रहा 4 माह का कार्यकाल, नेहा शर्मा अब कानपुर की नई डीएम
कानपुर । चुनाव आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी को हटा दिया है। उनके स्थान पर नेहा शर्मा को कानपुर का नया डीएम बनाय गया है। नेहा शर्मा 2010 बैच की आइएएस अफसर हैं। इसके पहले वह वर्ष 2013 में कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात रह। चुकी हैं। एसडीएम सदर के रूप में भी उन्होंने यहां पर कार्यभार देखा है। कानपुर के डीएम विशाख जी को पूर्व में डीएम के पद पर तैनात रहे आइएएस अफसर आलोक तिवारी के स्थान पर यहां पर नियुक्त किया गया था। आलोक तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर रक्षा मंत्रालय में चले गए थे। इसके बाद विशाख जी को कानपुर का डीएम बनाया गया था। विशाख जी ने पिछले साल 23 सितंबर को कानपुर के जिलाधिकारी के कार्यभार को ग्रहण किया था। मात्र चार माह के कार्यकाल में उन्हें हटाकर चुनाव आयोग ने अब आइएएस नेहा शर्मा को कानपुर का डीएम बनाया है। कानपुर में डीएम बनने से पहले विशाख जी, मुख्यमंत्री कार्यालय में भी दो वर्ष तक तैनात रहे थे। नेहा शर्मा वर्तमान में नोएडा की डीएम के पद पर तैनात हैं।