25 November, 2024 (Monday)

Mukesh Ambani की सैलरी है 1.25 करोड़ रुपये/महीना, पत्नी Nita Ambani की है इतनी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश और दुनिया के जाने माने उद्योगपति है. वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन है। RIL लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रविवार को आए आकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 69,503.71 करोड़ रुपये उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के आंकड़े हैं। क्या आपने कभी यह सोचा है कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की खुद सैलरी (Mukesh Ambani Salary) कितनी होगी, या उनकी पत्नी नीता अंबानी की सैलरी कितनी होगी? चलिए, जानते हैं।

2020-21 के दौरान नहीं ली सैलरी

सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष (2020-21) में अपनी प्रमुख फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से कोई वेतन नहीं लिया। उन्होंने व्यापार और अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। बीते वर्ष अपनी वार्षिक रिपोर्ट में रिलायंस ने खुद यह जानकारी दी थी. कंपनी की ओर से बताया गया था कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मुकेश अंबानी का पारिश्रमिक “शून्य” था।

2019-20 में 15 करोड़ रुपये/वर्ष सैलरी ली थी

मुकेश अंबानी वित्तीय वर्ष 2019-20 में कंपनी से 15 करोड़ रुपये का वेतन प्राप्त किया था। वह वित्तीय वर्ष 2008-09 से ही 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते आ रहे हैं। तब से उन्होंने अपनी सैलरी नहीं बढ़ाई है. अगर इसे महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह करीब 1.25 करोड़ रुपये प्रति महीना सैलरी होती है। इसमें उनका वेतन, अनुलाभ, भत्ते और कमीशन, सब शामिल होते हैं। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी भी कंपनी से सैलरी लेती हैं।

नीता अंबानी की सैलरी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने आठ लाख रुपये सिटिंग फीस ली है। इतना ही नहीं, उन्हें 1.65 करोड़ रुपये बतौर कमीशन भी मिले।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *