कोविड के नियमित बैठक मे डीएम ने दिए जरुरी निर्देश विलंब से पहुचे अधिकारियों की डीएम ने लगायी क्लास
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे कोविड की नियमित समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बैठक मे विलंब से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए जमकर क्लास लगायी। उन्होंने हिदायत दी कि भविष्य इसकी पुर्नावृत्ति बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया से कोविड नियंत्रण के लिए एक रणनीति तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यो के एजेंडा बिंदु बनाने पर जोर देते हुए लोगो के बीच कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर 05564 240228 को भी प्रचारित प्रसारित किए जाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने जिला पंचायती राज अधिकारी अभय यादव को निर्देशित किया कि निगरानी समिति को सक्रिय करें, ग्राम प्रधानों से बात करें, तथा प्रतिदिन संबंधित ग्राम प्रधानों को किये जाने वाले कॉल्स की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा प्रथम व द्वितीय डोज़ के टीकाकरण से वंचित लोगो के अलावा टीका न लगाने वाले लोगों से प्रतिदिन वार्ता कर जानकारी ली जाए। उन्होंने ओमीक्रोन का मामला आने पर तत्काल सूचित करने का निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के द्वारा टीकाकरण से वंचित लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक कर उन्हें टीकाकरण केंद्रो पर भेजने लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।