केएल राहुल ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लगाई 18 पायदान की छलांग, विराट कोहली लुढके नीचे
आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में धमाकेदार फार्म में चल रहे केएल राहुल ने जहां छलांग लगाई है तो वहीं टेस्ट कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है। उप कप्तान रोहित शर्मा अपने स्थान पर बने हुए है तो ओपनर मयंक अग्रवाल को भी फायदा पहुंचा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में शतक और दूसरे मैच में पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले राहुल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 18 पायदान की छलांग लगाई है।
बुधवार को आइसीसी की ताजा जारी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के 915 अंकों के साथ मार्नस लाबुशाने पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 900 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान जिनके खाते में 879 अंक हैं वह तीसरे नंबर पर हैं। 877 अंकों के साथ आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे और भारत के रोहित शर्मा 789 अंक लेकर पांचवें नंबर पर हैं।
छठे स्थान पर आस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर हैं। इसके बाद 7वें नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने 8वें पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम है। दिमुथ और बाबर दोनों ने एक एक पायदान का सुधार किया है। विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रन ना बनाने का नुकसान रैंकिंग में उठाना पड़ा है। उनके खाते में 747 अंक हैं और वहा सातवें से अब 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मयंक अग्रवाल ने एक पायदान का सुधार कर 12 से 11वें नंबर पर जगह बनाई है। 16वें स्थान पर भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत का नाम है। 22वें स्थान पर चेतेश्वर पुजारा है जबकि अजिंक्य रहाणे 15वें स्थान पर पहुंचे हैं। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने वाले केएल राहुल ने 18 पायदान की सुधार करते हुए 31वें स्थान पर जगह बनाई है।