कोरोना संक्रमण के बढ़ता दायरा: चपेट में कई कालेज, बालीवुड व नेता और सांसद
राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। इस क्रम में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, काकरयाल (कटरा) के 140 छात्र COVID-19 पाजिटिव पाए गए हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं बालीवुड सिंगर सोनू निगम व उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है। नई दिल्ली के शास्त्री भवन के अनेकों कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पश्चिम बंगाल में भी नार्थ बंगाल मेडिकल कालेज के 14 छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
बढ़ रहा संक्रमण
आइआइटी खड़गपुर परिसर में मंगलवार को एक साथ 40 विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं सहित 60 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी) भिलाई के रायपुर कैंपस में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी समेत 87 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं। इनमें 70 विद्यार्थी हैं। वहीं कोरिया जिले के आत्मानंद अंग्रेेेजी उत्कृष्ट विद्यालय के 37 बच्चे संक्रमित हो गए हैं। मेडिकल कालेज पटियाला के 102 डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ पाजिटिव पाए गए। मंगलवार को दयानंद मेडिकल कालेज, लुधियाना स्थित नर्सिंग कालेज में 42 नर्सिंग छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत कई नेता और विधायक संक्रमित
भाजपा सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पिछली रात से हल्का बुखार और जुकाम था। जांच कराने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए। महाराष्ट्र के शहरी विकास एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे, कांग्रेस विधायक विद्या ठाकुर और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती भी कोरोना से संक्रमित अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। कामेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ की अभिनेत्री सुमोना ने कहा है कि उन्हें हल्का संक्रमण है और घर में ही क्वारंटाइन हैं।