रणवीर सिंह की ’83’ की शाह रुख खान की ‘जीरो’ से भी कम बिकीं टिकटें, हुआ इतने करोड़ का नुक्सान
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी स्टारर कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी। हालांकि फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म ने अब तक 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 79.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया के अनुसार, ’83’ (हिंदी) में दर्शकों की संख्या बहुत कम है और पहले सप्ताह में मुश्किल से 38 लाख टिकट ही बिके हैं।यह संख्या शाह रुख खान की ‘जीरो’ (69 लाख टिकट) की तुलना में भी काफी कम है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
’83’ में भी एक हिंदी फिल्म के हिसाब से टिकट की दरें सबसे अधिक हैं, और बिजनेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भी फेल होने का एक का एक बड़ा कारण है। वहीं दूसरी तरह से देखें तो अगर टिकट का रेट कम रखा होता तो कलेक्शन और कम हो जाता।
200 करोड़ रुपये या उससे अधिक की लागत से बनी हिंदी फिल्मों के कुल फुटफॉल
‘टाइगर जिंदा है’ – 3.09 करोड़
‘पद्मावत; – 2.34 करोड़
‘वॉर’ – 2.16 करोड़
‘भारत’ – 1.61 करोड़
‘सूर्यवंशी’ – लगभग 1.25 करोड़
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ – 1.12 करोड़
‘जीरो’ – 69 लाख
’83’ – 38 लाख लगभग (1 सप्ताह)
(सोर्स: boxofficeindia.com)
83′ को और भी नुकसान का सामना करना पड़ा जब कोविड -19 के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। Boxofficeindia.com के मुताबिक, ’83’ को करीब 50 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
कबीर खान द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1983 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी बताती है। ’83’ में ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया भी हैं। हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री मुख्य भूमिकाओं में हैं।