श्रीमदभागवत कथा महापुराण में कृष्ण- सुदामा चरित्र सुन भक्तिमय में हुए श्रोता
महोबा। चरखारी विकासखंड के ग्राम पहरेथा में हर वर्ष की भांति खेरापति बाबा प्रांगण पर वार्षिक कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा व रामलीला का आयोजन हो रहा है। जिसमें कथा के सातवे दिवस पर कथा व्यास पंडित सुरेंद्र महाराज शास्त्री ने अपने मुखारविंद से श्रीकृष्ण व सुदामा के चरित्र पर कथा सुनाते हुए उनकी लीलाओं पर वर्णन किया। कथा सुनते श्रोताओं को भक्तिमय कर दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने कथा का आनंद लिया। सभी ग्राम ग्रामवासियों के सहयोग से रात्रि में खेरापति बाबा प्रांगण में बाहरी कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन हुआ। जिसमें युवा समाजसेवी पंडित मोती द्विवेदी, नरेश तिवारी, दुलीचंद्र , रोहित, बाबू शर्मा, सुरेंद्र , अमित, राममिलन सन्तोष, अखिलेश सिंह , कुशल , हिमालय सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।