रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण को रेल प्रशासन ने खाली कराया
कुशीनगर। रेल प्रशासन ने सोमवार को खड्डा रेलवे स्टेशन की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जेई और आरपीएफ, जीआरपी ने रेलवे की खाली जमीन पर अतिक्रमण किए दुकानों और झोपड़ी को हटाकर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। साथ ही चेतावनी दी अगर पुन: रेल की भूमि को अतिक्रमित किया जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन के पास दोनों तरफ दर्जनों दुकानदार दुकान खोल लिए गए थे। कई बार नोटिस देने के बाद कुछ ने स्वत: अतिक्रमण हटा लिया था, कुछ ने चेचरा, गुमटी आदि रख जमीन को खाली नहीं किया था। रेल प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुलडोजर चलाकर रेलवे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। पीडब्लूआई, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सिंह, जीआरपी चौकी प्रभारी अवधेश तिवारी की अगुवाई में जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाया गया।